Big Update: गाजियाबाद में वकील पिछले एक माह से लगातार प्रदर्शन कर रहे है वकीलों का यह प्रदर्शन कोर्ट में हुए लाठी चार्ज में जिला जज और पुलिस के खिलाफ है। इसी बीच जिला न्यायालय गाजियाबाद के प्रभारी अधिकारी नजारत, नीरज गाैतम ने एक लिखित में आदेश जारी किया है जिसमे लिखा है की कार्य करने के इच्छुक अधिवक्ताओं को अगर रोका गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी अधिकारी नजारत ने जारी किए निर्देश
Big Update: जिला न्यायालय गाजियाबाद के प्रभारी अधिकारी नजारत, नीरज गाैतम ने एक लिखित में आदेश जारी करते हुए कहा है की विशेष परिस्थितियों के चलते अधिवक्ता अदालत में उपस्थित होकर काम नहीं कर पा रहे थे हड़ताल की वजह से भय का माहौल व्याप्त है। इस स्थिति से निपटने के लिए कोर्ट परिसर व सभी न्यायालय कक्षों में सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। वहीं पर्याप्त पुलिस फोर्स लगी है। वीडियो रिकार्डिंग भी की जा रही है। सभी न्यायिक अधिकारियों को आदेश जारी किया जाता है कि वे न्यायालय कक्ष में डायस पर बैठने के समय इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनकी कोर्ट में कार्य करने आए अधिवक्ता व वादकारियों के साथ यदि किसी प्रकार की कोई प्रिय घटना होती है तो इसकी सूचना जिला जज को देंगे।
तत्काल कार्रवाई के निर्देश
Big Update: अधिवक्ता व वादकारियों के साथ प्रकार की कोई प्रिय घटना होती है तो इसकी सूचना जिला जज को देंगे। सूचना में घटित घटना होने के समय का भी उल्लेख करेंगे। ताकि ऐसे तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। कोर्ट में वकीलों पर 29 अक्टूबर को लाठीचार्ज हुआ था। जहां 4 नवंबर से वकील हड़ताल कर रहे हैं। वकीलों की मांग है कि जिजा जज हटाए जाएं, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। मुकदमे वापस हों। बार ने पूर्व में हड़ताल खत्म की तो वकील बार के खिलाफ हो गए।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Breaking: साइबर ठगों ने 37 दिनों तक खेला महिला के साथ लूट का खेल
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com