Big News from Ghaziabad: खबर ग़ाज़ियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र से आ रही है जहाँ शादी में आये एक युवक को लोगों ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया। पीड़ित का कुसूर बस इतना था की वह अपने दोस्तों के साथ गलती से दूसरे बारात घर में चला गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
जाना था पालकी में चले गए शांति भवन में
Big News from Ghaziabad: मिली जानकारी के मुताबिक एक दिसंबर को बुलंदशहर जनपद के भराना गांव निवासी हरेंद्र अपने एक परिचित की शादी में शामिल होने के लिए दोस्तों के साथ टीला मोड़ थाना क्षेत्र पहुंचा था। हरेंद्र को जिस शादी में जाना था, वह पालकी बारात घर में थी। हरेंद्र व उसके दोस्त गलती से बगल वाले बारात घर शांति भवन में चले गए। पुलिस को दी गई तहरीर में हरेंद्र ने बताया कि वह दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी आधा दर्जन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह उनके दोस्त वहां से भागे और बाहर निकलकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी जान बचाई।
संजीव ने किया था तमंचे की वट से वार
Big News from Ghaziabad: हरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में संजीव नामक एक युवक पर तमंचे की बट से उनकी आंख पर हमला करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं हमलावर धारदार हथियार से वार करने के बाद उन्हें अंदर खींच कर ले गए। उसी समय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनकी जान बचाई। एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय का कहना है की घायल हरेंद्र बुलंदशहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
Hapur Accident News: 108 एम्बुलेंस की चपेट में आया मासूम, हालत नाज़ुक
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com