Amit Shah In Chhattisgarh : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दंतेवाड़ा में कहा कि अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र अब लाल आतंक से मुक्त होने के कगार पर है और बस्तर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। शाह ने भरोसा जताया कि आगामी चैत्र नवरात्र तक इस क्षेत्र में नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।
दंतेवाड़ा में आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “वह दिन अब गुजर गए जब यहां गोलियां चलती थीं और बम धमाके होते थे। मैं एक बार फिर नक्सली भाइयों से आग्रह करता हूं, जिनके हाथ में हथियार हैं, वे और जिनके हाथ में हथियार नहीं हैं, वे सभी मुख्यधारा में लौट आएं।” शाह ने कहा कि नक्सलियों की मौत से कोई भी खुश नहीं होता, लेकिन इस क्षेत्र को अब विकास की आवश्यकता है।
Amit Shah In Chhattisgarh : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बस्तर में विकास
शाह ने यह भी कहा कि जो काम पिछले 50 सालों में नहीं हुआ, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अगले पांच वर्षों में यहां करके दिखाएगी। उन्होंने यह दावा किया कि मोदी सरकार में बस्तर नक्सलमुक्त हो रहा है और अब क्षेत्र में विकास का स्वर्णिम कालखंड शुरू हो चुका है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने कहा, “बाबू जगजीवन राम ने दलितों, पिछड़ों, गरीबों और आदिवासियों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया और स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।”
Amit Shah In Chhattisgarh : सीएम विष्णु देव साय का विश्वास
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का निर्णय लिया है। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें लगातार सफलता मिल रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि मां दंतेश्वरी की कृपा से यह संकल्प पूरा होगा।”
यह भी पढ़े…
Waqf Amendment Bill : वक्फ बिल पर राहुल गांधी का तंज कहा- ‘RSS का ध्यान अब चर्च की जमीनों पर…’
