Accident in Hapur: खबर हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के NH-9 स्थित फ्लाईओवर से आ रही है जहाँ शादी से लौट रहे बाइक सवार परिवार को एक तेज रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई और बाइक सवार पति पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
यह है पूरा मामला
Accident in Hapur: पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शाब्दीपुर के रहने वाले शिवकुमार अपनी पत्नी रजनी, बेटी परी और 5 माह के बेटे मानव के साथ दिल्ली में परिचित के यहां पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। सोमवार को वापस दिल्ली से आते समय जैसे ही नेशनल हाईवे-9 पर स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे शिवकुमार उनकी पत्नी रजनी और 5 माह का बेटा मानव सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मासूम पारी की मौके पर ही मौत हो गई इस दौरान अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही घायल परिवार के परिजनों को घटना की सूचना दी। परी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने क्या कहा
Accident in Hapur: पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं 6 वर्षीय बच्ची के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मामले की जांच कराई जा रही है, जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Dog Attack: हापुड़ में घर के बाहर बंधी गोवंश का मुँह और नाक पिटबुल ने नोच खाया
