बैंकर्स को दिया गया प्रशिक्षण
सिवनी। आगामी विधानसभा निर्वाचन में बैंकर्स की भूमिका को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार 12 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया। बैठक में मास्टर ट्रेनर डॉ. एम सी सनोडिया द्वारा बैंकर्स को प्रजेन्टेशन के माध्यम से आयोग के निर्देशों एवं बैंकर्स से अपेक्षाओं के संदर्भ में अवगत कराया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल द्वारा बैंकर्स को अवगत कराया गया कि विधानसभा निर्वाचन के द्वारा होने वाले खर्चों के लिए अभ्यर्थियों को नवीन बैंक खाता खोला जाना है। अत: बैकर्स से अपेक्षाहै कि अभ्यर्थियों के बैंक खाते सुविधाजनक रूप से खोले जाये। इसी तरह इन खातों से होने वाले अधिकतम लिमिट से होने वाले नगद लेन देन की जानकारी भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाये। कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा बैंकर्स को उनके कैश वाहन तथा अधिनस्थ कर्मचारियों एवं बीसी द्वारा अधिकतम कैश लिमिट को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के पूर्व इसकी विधिवत अनुमति इलेक्शन कमीशन के पोर्टल से प्राप्त करने हुये वाहन के विंडस्क्रींन में चस्पा करने के निर्देश दिये। साथ ही एस एस टी टीम द्वारा वाहन को रोके जाने पर अनुमति प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। बैठक में सभी बैंकर्स को ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया भी विस्तार से बतायी गई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी एल चिनाप एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी वंदना जाट सहित अन्य समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। क्र 45/
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
सिवनी 12 अक्टूबर 23/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल द्वारा सभी आर ओ तथा ए आर ओ को नामांकन प्रक्रिया, स्क्रूटनी तथा मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी तथा मतगणना सहिंत अन्य निर्वाचन गतिविधियों के संदर्भ्र में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने निर्देशित किया कि विधानसभा मुख्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति स्थल में निर्वाचन आयोंग के निर्देशानुसार सभी जरूरी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जाये। इसी तरह नामनिर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी को लेकर भी आयोग के दिशा निर्देशों का पालन किया जाये।
कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा अधिकारियों से विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या तथा रूट चार्ट के संदर्भ में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी सहिंत अन्य निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री चिनाप एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना जाट सहिंत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। क्र 46/
जनप्रतिनिधियों को विभाग द्वारा आवंटित वाहनों को अधिकृत करने के निर्देश
सिवनी 12 अक्टूबर 23/भारत निर्वाचन आयोग की विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्यक्रम घोषणा एवं आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी श्री क्षितिज सिंघल द्वारा आदेश जारी कर स्थानीय निकाय/ शास.उपक्रमों, सहकारी संस्थाओं आदि में जनप्रतिनिधियों द्वारा उपयोग किये जा रहे वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, महाप्रबंधक सहकारी बैंक, सभी सी ई ओ जनपद एवं सी एम ओ तथा सचिव कृषि उपज मंडियों को निर्देशित किया है कि ऐसे समस्त वाहनों को अधिकृत कर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल परिवहन प्रबंधन को उपलब्ध कराये। क्र 47/
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन का किया गया आयोजन
सिवनी 12 अक्टूबर 23/विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधी अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय कुरई में प्राचार्य बी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। विद्यार्थियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक सहभागिता करते हुए निबंध एवं वाद-विवाद के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया गया एवं मतदाताओं से भी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता करने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान रासेयो स्वयंसेवक, कॉलेज विद्यार्थी, समस्त स्टॉफ, की उपस्थिति रही। क्र 48/
Author: Lokhit Kranti
Lokhit Kranti provides the latest and trending news across India.