मुख्य अतिथि न्यायाधीश अमरीश भारद्वाज ने दिलाई शपथ
घंसौर – सिवनी जिले के अधिवक्ता संघ घंसौर की नवगठित कार्यकारिणी का तहसील अधिवक्ता कक्ष में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, विगत 11 अगस्त को आयोजित नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह अवसर पर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान न्यायाधीश वर्ग 2 अमरीश भारद्वाज उपस्थित रहे जिन्होंने माता सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन अर्चन व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जबकि अतिथि के रूप में एसडीएम विसन सिंह गौड़, तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे, नायब तहसीलदार अरूण दुबे, एडीपीओ मनोज सैयाम और टीआई सीएस उइके एवं मीडिया कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे शपथ ग्रहण अवसर पर सभी पदाधिकारियों को अतिथि गणों द्वारा पद की शपथ दिलाई गई तथा पद पर निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं प्रेषित किया, मुख्य अतिथि श्री भारद्वाज ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायिक क्षेत्र में बार और बेंच का अटूट संबंध है नवगठित कार्यकारिणी को अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। अधिवक्ता संघ घंसौर की नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष संग्राम सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष विक्रांत श्रीवास्तव, सचिव नरेश मेवाती, सहसचिव बिंदा मरावी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव, लाइब्रेरियन श्रीमति दिनेश्वरी वोपचे, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति मोनिका श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजा रईस खान, रामकिशोर यादव, अरविंद पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता संघ का कार्यकाल दो साल के लिए निर्धारित किया जाता है गत कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत विगत माह 21 जुलाई को अधिवक्ता संघ के चुनाव सम्पन्न कराये गये थे, तदुपरांत विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई थी शपथ ग्रहण के उपरांत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया तथा नई कार्यकारिणी ने सभी अधिवक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। मंच का संचालन पूर्व सचिव अमित तिवारी ने किया अंत में अध्यक्ष संग्राम सिंह सिसोदिया ने सभी अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिये पूरे जोर-शोर से काम करने की बात को दोहराया एवं सचिव नरेश मेवाती ने आभार प्रकट किया।
Author: Lokhit Kranti
Lokhit Kranti provides the latest and trending news across India.