Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश में बीते दिन नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 49.32 प्रतिशत वोट डाले गए है। झड़प की छिटपुट घटनाओं के बीच सबसे कम 33.3 प्रतिशत मतदान गाजियाबाद में हुआ है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई थी लेकिन मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर एक ऐसी घटना हो गया जिसने सभी को चौका दिया। दरअसल, यहां ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जैसे-तैसे पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागने लगे तो एसएचओ ने पिस्टल निकाल कर भीड़ को खदेड़ना शुरु कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बना हुआ है।
Muzaffarnagar News : महिलाओं पर तानी पिस्टल
वायरल वीडियो में दिख रहे SHO का नाम राजीव शर्मा है। जो महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए कहते नजर आ रहे है कि यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। वहीं वीडियो को X पोस्ट करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे। क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।
उधर, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूपी पुलिस को लेकर सवाल उठाए जाने लगे तो हुए चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर SSP अभिषेक सिंह ने उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना शाहपुर, उप निरीक्षक ओमपाल सिंह थाना भोपा को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए।