नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगी श्रेया बघेल
सिवनी-सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज सिवनी की छात्रा बहन श्रेया बघेल ने सिंगरौली में आयोजित क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजय श्री हासिल कर आगामी 25 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होने की पात्रता हासिल की है ।बहन श्रेया बघेल की इस सफलता पर श्री अशोक जी बघेल विभाग कार्यवाह एवं श्री नितिन चौधरी सचिव विवेकानंद बाल कल्याण समिति व समस्त समिति परिवार तथा प्राचार्य श्री ओमप्रकाश यादव एवं समस्त आचार्य परिवार ने बहन श्रेया बघेल का सम्मान कर उसे उपहार प्रदान किया। बहन श्रेया बघेल के विद्यालय आगमन पर घोष दल द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार पर बहन का स्वागत किया गया एवं नन्हे-मुन्ने भैया बहनों द्वारा पुष्प वर्षा कर बहन का अभिनंदन कियागया ।इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए विभाग कार्यवाह श्री अशोक बघेल जी एवं व्यवस्थापक श्री नितिन चौधरी जी ने बहन श्रेया बघेल को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । बहन श्रेया को लेकर जाने वाली संरक्षक आचार्या दीदी विभा परमार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस शुभकामना समारोह के उपरांत रिद्धि सिद्धि के दाता महा गणपति की सुंदर आरती भैया बहनों द्वारा की गई एवं प्रसाद वितरण के साथ आयोजन की समाप्ति हुई।
Author: Lokhit Kranti
Lokhit Kranti provides the latest and trending news across India.