भोपाल-भोपाल में आयोजित नेशनल अवॉर्ड फॉर सोशल एंड एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में द मर्सी शिफा ए रहमानी चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. मुबीन एवं सचिव डॉ.आयशा एम.रहमान सम्मानित हुए।
भोपाल के रविन्द्र भवन,सरदार वल्लभ भाई पटेल sq में आयोजित एक दिवसीय
राष्ट्रीय सोशल एवं एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में सिवनी के प्रतिष्ठित डॉ.मुबीन एम .रहमवं सचिव डॉ.आयशा एम.रहमान द्वारा संचालित एनजीओ द मर्सी शिफा ए रहमानी चैरिटेबल सोसायटी को बेस्ट एनजीओ अवॉर्ड ऑफ मध्य प्रदेश फॉर एजुकेशन ,मेडिकल एंड सोशल सर्विसेज के लिए मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी,विशिष्ठ अतिथि शहर काज़ी मुस्ताक अली नदवी साहब,एमएलए आरिफ़ मसूद साहब, एमएलए आतिफ अकील साहब के हाथों सम्मानित किया गया।
बताते चलें की शिफा ए रहमानी चैरिटेबल सोसायटी द्वारा संचालित अस्पतालों एक क्लिनिक्स में गरीब,यतीम,बेवाओं एवं वरिष्ठ जनों का बिलकुल ही मुफ्त इलाज की सुविधा के साथ कैंसर के मरीज़ो के लिए विशेष रूप से कामयाब तरीन इलाज एवं यतीम बच्चों के साथ EWS बच्चो की पढ़ाई एवं रोज़गार हेतु मर्सी एजुकेशन एवं एंपावरमेंट मिशन -MEEM कैंपेन पूरे मध्य भारत में चलाया जा रहा है जिसमे 7000 से ज्यादा मरीज ,1300 से ज्यादा बच्चो ने फायदा हासिल किया है।
डॉ.मुबीन एवं डॉ.आयशा को पूर्व में भी राष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड , यूनाइटेड हेल्थ वर्कर अवॉर्ड,बेस्ट डॉक्टरप्रेनियर अवॉर्ड ,साथ साथ करीब 3 दर्जन राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
Author: Lokhit Kranti
Lokhit Kranti provides the latest and trending news across India.