Yorker FX BotBro Invester: यदि आप मार्केट के बारे में जानकारी रखते है। तो आपने मार्केट में चल रही योर्कर एफएक्स (Yourkar FX) ऐप के बारे में जरुर सुना होगा। Yourkar FX ऐप का दावा है कि यह 5 प्रतिशत मासिक और 60 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न देती है। इस ऐप के जरिए अब तक कई हजार लोग अपनी गाढ़ी कमाई लगा चुके है, लेकिन मार्केट के जानकारों का मानना है कि इस ऐप का हाल भी दूसरी ऐप के जैसा होने जा रहा है। ऐप का संचालन एक भारतीय द्वारा दुबई से किया जा रहा है। आरबीआई ने इस कंपनी को भारत में ब्लैक लिस्ट किया है। इसके बाद अब इस कंपनी के इनवेस्टरों की रकम डूबने का खतरा मंडराने लगा है!
Yorker FX BotBro Invester: साइबर क्राइम की दुनिया बेहद बड़ी और जटिल है। कम समय में पैसा दुगना करने की स्कीम को जानकर लोग अक्सर आंख बंद कर दूसरों पर भरोसा कर लेते है। फलस्वरुप यह कदम इनवेस्टर के लिए सही नही है। किसी कंपनी या बांड में पैसा इनवेस्ट करने से पहले उसके बारे में जानना बेहद जरुरी है। कंपनी के बारे में सरकार की क्या राय है। साथ ही कंपनी के इतिहास के बारे में भी जानना आवश्यक है। क्योंकि कुछ लोग पैसा दोगुना करने का लालच देकर रातों रात कंपनी समेटकर भाग रहे हैं। यही कारण है कि इस धंधे के मास्टरमाइंड़ कुछ ही दिनों में हजारों करोड़ रुपये बनाकर फरार हो जाते हैं। फिलहाल मार्केट में एक नया ऐप इस समय छाया हुआ है। जिसका नाम Yorker fX (YFX) है। यह ऐप मार्केट में इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Yorker FX BotBro Invester: योर्कर एफएक्स Yorker fx (YFX) ऐप का संचालन करने वाला शख्स लविश चौधरी (Lavish Chaudhary) मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। लविश चौधरी (Lavish Chaudhary) के बारे में बताया जाता है कि वह पहले भी इस प्रकार की कंपनी चलाकर बंद कर चुका है। सूत्र बताते है कि मुजफ्फरनगर में उनके ऊपर अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। एक मामूली से परिवार से तालुक रखने वाला लविश चौधरी (Lavish Chaudhary) कुछ ही वर्षों मे हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक बन चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2024 में उनकी नेट वर्ष 550 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Yorker FX BotBro Invester: योर्कर एफएक्स Yorker fx (YFX) ऐप के अलावा लविश चौधरी Trillioner (TLC) कंपनी के भी संस्थापक है। Trillioner (TLC) क्रिप्टो करंसी के क्षेत्र में कार्य करती है। शेयर बाजार की समझ रखने वाले लोगों का मानना है कि इस प्रकार की ऐप के जरिए लोगों को तगड़े रिटर्न का लालच दिया जाता है। योर्कर एफएक्स Yorker fx (YFX) ऐप और Bot Bro जैसी कंपनियों पर भारत में लोग आंख बंद करके भरोसा कर रहे हैं।
Yorker FX BotBro Invester: Yorker fx (YFX) ऐप और BotBro कंपनी के पास भारत में निवेश के लिए किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं है। wikifx.com के अनुसार BotBro एक एआई-आधारित विदेशी मुद्रा व्यापार रोबोट है जो वैध विनियमन या नियामक निकायों से प्राधिकरण के साक्ष्य के बिना संचालित होता है। वित्तीय उद्योग में अनियमित संस्थाओं के साथ जुड़ने में अंतर्निहित जोखिम होते हैं, जिसमें धोखाधड़ी और अनैतिक प्रथाओं की संभावना शामिल है। उद्योग मानकों का पालन करने वाले और निवेशक सुरक्षा प्रदान करने वाले विनियमित विकल्पों को प्राथमिकता देना आवश्यक है।

Yorker FX BotBro Invester: BotBroतीन खाता प्रकार प्रदान करता है: मानक, क्लासिक और प्रीमियम, प्रत्येक को विभिन्न व्यापारिक आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया गया है। कंपनी 5 प्रतिशत मासिक और 60 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न देने का दावा करती है। लेकिन अधिकांश लोगों को डर है कि कहीं उनकी गाढी कमाई को लेकर कंपनी भाग न जाए। आरबीआई ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा व्यापार प्लेटफार्मों की अपनी अलर्ट सूची में 13 कंपनियों को जोड़ा है। इन कंपनियों में Yorker fx (YFX) के साथ अन्य 12 कंपनियां शामिला हैं।
योर्कर एफ एक्स के बारे में यह भी पढ़ें-
https://lokhitkranti.com/lavish-choudhary-exposed-government-tightened-its-grip-on-yorker-fx-indians-lost-rs-500-crore/
Lavish Choudhary Exposed: Yorker FX पर सरकार ने शिकंजा कसा, भारतीयों के डूबे 500 करोड़
