What to have with tea: हमारी सुबह चाय (TEA) के साथ नाश्ते से शुरू होती है। अक्सर थकान होने पर हम चाय का सहारा लेते हैं। चाय पीने से शरीर में ताजगी का अनुभव होता है। लेकिन कभी-कभी हम चाय के साथ ऐसे पदार्थों का सेवन कर लेते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। कुछ खाद्य पदार्थ तो ऐसे है कि जिन्हें भूलकर भी चाय के साथ सेवन नहीं करना चाहिए। इन खाद्य पदार्थों के साथ चाय पीने से शरीर में बीमारियों का प्रवेश हो जाता है। इससे बचने के लिए आपको हमारी यह खबर पूरी पढ़नी चाहिए।
What to have with tea: यह है बड़ा कारण
What to have with tea: चाय में टैनिन और कैफीन (tannins and caffeine) नामक पदार्थ होता है। ये दोनों पदार्थ नमक और दूसरे खाद्य पदार्थों के साथ मिलकर केमिकल रिएक्शन बनाते हैं जिसके दुष्प्रभाव से हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। अक्सर देखा जाता है कि हम भूल व अज्ञानता वश इस प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन चाय के साथ नाश्ते के दौरान करते है जो चाय के साथ निषेध हैं। इनमें सबसे बड़ा कारक नमक है। चाय के साथ भूलकर भी नमक से बनी चीजों का सेवन न करें। अन्यथा आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
What to have with tea: इन चीजों से बचें
What to have with tea: बहुत सारे लोग डॉक्टर के पास अपने गंभीर रोगों (serious diseases) के विषय में जाकर मिलते हैं। लेकिन अक्सर उन्हें रोगों के रूट कॉज का पता नही होता है। जिस कारण उनकी बीमारी गंभीर हो जाती है। इन चाय के साथ प्रतिबंधित खाद्य पदार्थों का सेवन भी गंभीर बीमारियों के रूट कॉज का एक कारण है। इनमें से नमक एक है क्योंकि चाय में कैफीन और टैनिन नामक पदार्थ होता है। जो नमक के साथ मिलकर पाचन संबंधी बीमारियों का एक प्रमुख कारक होता बनता है। जिससे पेट में एसिड और गैस बन सकती है।
What to have with tea: नमक से बने पदार्थ
What to have with tea: नमक से बने पदार्थों (salt products) का प्रयोग चाय के साथ भूलकर भी नही करना चाहिए। चाय के साथ बेसन के पकोड़े, नमकीन भुजिया और तेल में तली हुई वस्तुओं का प्रयोग बिल्कुल ना करें। तेल और नमक से बने पदार्थों का सेवन करने से पाचन संबंधी रोग हो सकते है। और चाय के साथ इन चीजों का लंबे समय तक प्रयोग करने से आपको गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
What to have with tea: दही से निर्मित खाद्य वस्तुएं
What to have with tea: चाय के साथ दूध दही से निर्मित खाद्य वस्तुओं का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इसके प्रयोग से चाय में पहले से मौजूद टैनिन दूध या दही के प्रोटीन को पेट में जमा देगा। इससे पेट में भारीपन और अपच की समस्या उत्पन्न हो सकती है, साथ ही खट्टी वस्तुओं से भी बचना चाहिए। क्योंकि चाय में एसिडिक पदार्थ होते हैं खट्टी वस्तुओं के साथ चाय पीने से पेट में एसिड का स्तर बढ़ जाता है।
What to have with tea: खट्टे फल का प्रयोग
What to have with tea: चाय के साथ फलों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अक्सर हम चाय के साथ फलों का प्रयोग नही करते हैं लेकिन यदि चाय पीने से पहले या चाय पीने के कुछ देर बाद खट्टे फलों का प्रयोग करते हैं तब पेट में गैस और एसिड (gas and acid) की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चाय के साथ आयरन से भरपूर खाद्य सामग्री का प्रयोग नहीं करना चाहिए। लोग अक्सर मेथी पालक के पराठे के साथ चाय पीते है जो कि हानिकारक है।
What to have with tea: चाय के साथ इन वस्तुओं का सेवन करें
What to have with tea: चाय पीने का मन हो तो चाय के साथ आप हलकी और स्वादिष्ट खाद्य सामग्री (delicious food items) का प्रयोग कर सकते हैं। कम नमक वाली मठरी या बिस्कुट, सूखा टोस्ट और सूखे मेवे साधारण बिस्कुट या रस का प्रयोग चाय के साथ कर सकते है। खाली चाय कभी नही पीनी चाहिए। इससे पेट में गैस बनती है। इसलिए चाय के साथ सूखे मेवे भी खाए जा सकते हैं। जोकि शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते है।
नोट :- (चिकित्सक की सलाह अनिवार्य है)
यह भी पढ़ेंः- https://lokhitkranti.com/up-politics-sp-chief-demanded-from-cm-yogi-co-sdm-should-be-deployed-to-press/
