Viral News : विवाह समारोह में दिखा फिल्मी सीन
शादी-ब्याह में कई बार ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो सभी की निगाहों में बस जाते हैं। कुछ भावुक कर देने वाले होते हैं तो कुछ ऐसे जिन पर यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मजेदार और चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला जयमाला की रस्म के दौरान कुछ ऐसा कर बैठती है कि स्टेज पर खड़े सभी लोग और वीडियो देखने वाले यूजर्स दंग रह जाते हैं। यह वीडियो शादी की भीड़ में हुए एक अलग ही ड्रामे को दिखाता है जिसे देखकर लोगों की हंसी रुक नहीं रही है।
Viral News : जाने वीडियों में क्या दिखा ?
वीडियो में दिखाया गया है कि शादी की रस्म चल रही है, दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं और जयमाला की तैयारी हो रही है। तभी एक आंटी माला लेकर स्टेज पर आती हैं। सबसे पहले वे दुल्हन को एक वरमाला पकड़ा देती हैं, लेकिन जब उनकी बारी आती है कि वह दूसरी माला दूल्हे को दें, तो भावनाओं में बहकर वो खुद ही वह माला दूल्हे के गले में डालने लगती हैं। इस हरकत से वहां मौजूद लोग एक पल के लिए सन्न रह जाते हैं, फिर धीरे-धीरे लोग उन्हें कंट्रोल करने के लिए आगे बढ़ते हैं। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह देखे वीडियों –
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/x-downloader.com_ZAiLqP.mp4?_=1यह वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर @Vibe__Vault_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स पा चुका यह वीडियो यूजर्स के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग जमकर इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “आंटी, आपका समय जा चुका है, अब कंट्रोल करिए”, तो किसी ने तंज कसा, “लगता है आंटी को लगा कि दूल्हा उनका होने वाला है।” इस वीडियो ने लोगों को हंसाने के साथ-साथ यह भी दिखा दिया कि शादियों में कभी भी कुछ भी हो सकता है — और वो पल इंटरनेट पर अमर हो सकता है।
यह भी पढ़े-
