Ghaziabad News : गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चैन लूट की घटना सामने आई है। हरमुखपुरी निवासी महिला जब घर से बाहर निकलीं, तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर उनकी सोने की चैन लूट ली। घटना के बाद बदमाशों ने पीछा करने वालों पर दो राउंड फायरिंग भी की। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई।
Ghaziabad News : नकाबपोश बदमाशों की वारदात CCTV में कैद
इस पूरी घटना का वीडियो CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें एक बदमाश को हथियार लहराते और स्कूटी पर भागते हुए देखा जा सकता है। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश स्कूटी थोड़ी आगे खड़ी करता है, जबकि दूसरा बदमाश महिला के पास जाकर चैन छीनता है और फिर हथियार दिखाते हुए फरार हो जाता है। जब आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी राहगीर या स्थानीय निवासी को चोट नहीं लगी।
Ghaziabad News : जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मोदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी की शिकायत दर्ज कर ली गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल की मैगजीन भी बरामद की है, जो संभवतः बदमाशों के भागते समय गिर गई थी। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : खाद्य विभाग ने इंदिरापुरम में बंद करा दी 10 से ज्यादा मीट शॉप, सामने आई बड़ी वजह
