Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेकर किया है। वीडियो में युवक ने 8 पुलिसकर्मियों और एक युवती को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए बताया है कि पुलिस उसे लगातार परेशान कर रही थी, और युवती ने भी उसे छोड़ दिया। इसके बाद उसने पंखे से लटककर जान दे दी।
Uttar Pradesh News : अब पढ़े क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक की पहचान 20 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो जयपुर में मजदूरी करता था। जो 8 दिन पहले ही अपने घर लौटा था। इस बीच गुरुवार रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब सोनू की मौत का पता चला तो उसके कमरे में पहुंचे। सोनू के पिता शरद ने आरोप लगाया कि पुलिस पिछले 15 दिनों से उनके बेटे को परेशान कर रही थी। सोनू को पहले फोन चोरी के एक मामले में फंसाकर जेल भेजा गया था। इसके बाद उसे फिर से चोरी के झूठे मामले में फंसाया गया। पिता के अनुसार, पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए पैसे लिए, लेकिन फिर भी उसे बार-बार थाने बुलाया जाता था। फोन पर भी उसे परेशान किया जाता था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
Uttar Pradesh News : वीडियो में सोनू ने क्या कहा ?
सोनू ने सुसाइड से पहले अपने वीडियो कहा कि मैं एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन मुकदमों के कारण उसने मुझे छोड़ दिया। मैं अब अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा हूं। मेरी मौत के लिए 8 पुलिसकर्मी जिम्मेदार हैं। वीडियो में उसने इन पुलिसकर्मियों का नाम भी लिया और कहा, ‘अगर मेरी आईडी चलानी हो तो ‘सोनू शूटर’ के नाम से चलाना। आई लव यू मेरी जान।’
Uttar Pradesh News : मामले में पुलिस क्या बोली ?
इस मामले में एसपी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सोनू के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े…
