Uttar Pradesh News: अगर आप या आपका कोई जानने वाला शादी के लिए दूल्हा ढूंढ रहा है तो उत्तर प्रदेश के एक शहर में मात्र 500 रूपए में किराए पर दूल्हा मिलता है। आपको शायद यह बात अजीब लगी होगी मगर ये पूर्णतः सत्य है। उत्तर प्रदेश में 500 रूपए लेकर किराए पर दूल्हा बने एक युवक का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
Uttar Pradesh News: विस्तार में
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बागपत नगर में जिला प्रशासन ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया था। यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित किया गया था। उत्तर प्रदेश के इस सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराने के लिए एक परिवार किराये के दूल्हे को लेकर पहुंच गया। मगर सेहरा सजने से पहले ही उसकी पोल खुल गई। मुकुंदपुर गांव की युवती का शादी के लिए आवेदन किया गया था और उसका दूल्हा बताकर परिजन एक युवक को लेकर पहुंचे थे। मगर छपरौली ब्लॉक के स्टॉल पर जब वह सामान लेने पहुंचे तो कर्मियों ने उससे आधार कार्ड मांगा तो उसने आधार कार्ड होने से पहले मना कर दिया।
Uttar Pradesh News: हाथ जोड़ कर मांगी माफ़ी
किराए के दूल्हे से जब आधार कार्ड की फोटोकॉपी मांगी गई तो तो पहले उसने विरोध किया मगर दबाव बनाने के बाद जब उसने फोटो दी तो फोटो साफ़ नहीं थी। बाद में जब जांच की गई तो पता चला की आवेदन में लगाई गई फोटो और उस किराए के दूल्हे की फोटो अलग है। पकडे जाने पर दूल्हा बुरी तरह घबरा गया और माफ़ी मांगने लगा तो वहाँ मौजूद कर्मियों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दीया।
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com