Delhi Elections 2025 : दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP के प्रत्याशी आतिशी मार्लेना ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन आज यानी मंगलवार को दाखिल कर दिया है। दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री कल यानी सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाली थी। लेकिन एक रोड शो में हुई देरी के कारण वो नामांकन दाखिल नहीं कर सकी। कल रैली शुरू करने से पहले आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और अपने अभियान के लिए आशीर्वाद मांगा था। इसके बाद उन्होंने “आप” नेता मनीष सिसोदिया के साथ गिरी नगर में गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद साहिब पहुंच कर मत्था टेका था।
Delhi Elections 2025 : रमेश बिधूड़ी से कड़ी चुनौती
आपको बता दें कि आतिशी को इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के रमेश सिंह बिधूड़ी से कड़ी चुनौती मिल सकती है। वह एक अनुभवी राजनीतिक नेता हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र में आतिशी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद और तुगलकाबाद से तीन बार विधायक रह चुके बिधूड़ी को उनके मजबूत राजनीतिक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2003, 2008 और 2013 में चुनाव जीते थे। कांग्रेस ने अलका लांबा को इस सीट से उतारा है जो राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। लांबा 1994 से 2014 तक कांग्रेस में रहीं और फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई और 2015 में ‘आप’ के टिकट पर चांदनी चौक से विधायक बनीं थी।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।