UP Police News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 19 साल की युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद डीसीपी चंद्रकांत मीणा को पद से हटाकर डीजीपी ऑफिस लखनऊ से अटैच कर दिया गया है। हालांकि पुलिस अभी भी उन 10 आरोपियों की तलाश में है जो फरार चल रहे है। हैरानी की बात ये है कि युवती के साथ एक दो नहीं बल्कि 23 लोगों ने एक हफ्ते तक रेप किया था।
UP Police News : पीएमओ के निर्देश पर सरकार ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि गैंगरेप केस में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई जारी है। देर रात डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा को उनके पद से हटा कर डीजीपी ऑफिस से अटैच किया गया है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान लेने के बाद ये कार्रवाई की गई है।
UP Police News : ये था मामला
दरअसल, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती से एक हफ्ते तक अलग- अलग जगहों पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस मामले में पुलिस अभी तक 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में लगी है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का इलाज बीएचयू अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल की जांच से पता चला था कि पीड़िता हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित है। पीड़िता कमजोरी महसूस कर रही है। इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़े…
UP Police News : देर रात 9 आईएएस अफसरों का तबादला, कई विभागों में बड़े बदलाव
