UP Police News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां गोमती नगर विस्तार में सिपाही ने आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो कॉल पर पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने ये कदम उठाया है। जिसके शव जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर-6 के सामने झाड़ियों से बरामद हुआ है। सिपाही के सिर में गोली लगी थी। मौके से सर्विस रिवाल्वर और बाइक भी बरामद हुई है।
UP Police News : अब पढ़े पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिपाही की पहचान 36 वर्षीय दिनेश गिरी के रूप में हुई है। सिपाही की ड्यूटी आईजी कार्यालय बटलर पैलेस में थी। वीडियो कॉल पर पत्नी अनीता से बात हो रही थी। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। गुस्से में उसने मोबाइल वहीं पटक दिया। बाइक से सवार होकर जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर – 6 के सामने पहुंचा। जिसके कुछ देर बाद ही पुलिस कंट्रोल रूम को जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर-6 के सामने झाड़ियों में सिर में गोली लगे सिपाही के शव के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को पास से सर्विस रिवाल्वर और बाइक मिली। पुलिस का कहना है- दिनेश गिरी ने सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है।
मामले में इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार सुधीर अवस्थी का कहना है कि दिनेश गिरी के सिर में इंजरी मिली है। मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े…
UP Police News : आचानक क्यों एसपी ने किया 37 पुलिसकर्मियों का तबादला, विभाग में चर्चा तेज
