UP News : मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में चल रहे मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान एक मिसाल देखने को मिली, जिसने ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और नियम-पालन की नई परिभाषा पेश की। शनिवार शाम एक होमगार्ड ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के ई-रिक्शा को परिक्रमा मार्ग में प्रवेश करने से रोक दिया और वह भी तब, जब उन्हें अधिकारियों की पहचान मालूम हो चुकी थी।
UP News : परिक्रमा मार्ग पर सख्त प्रतिबंध
मुड़िया पूर्णिमा मेला इन दिनों पूरे शबाब पर है। गिरिराज जी की परिक्रमा करने के लिए लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन गोवर्धन पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगा रखा है, जिसमें ई-रिक्शा भी शामिल हैं। शनिवार शाम डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार निरीक्षण के लिए ई-रिक्शा से गोवर्धन जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला राधाकुंड होते हुए बागड़ी प्याऊ तिराहे पर पहुंचा, वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड महेंद्र सिंह ने ई-रिक्शा को रोक दिया।
UP News : न परिचय काम आया, न ओहदा
जब अधिकारियों ने अपनी पहचान बताई, तब भी होमगार्ड महेंद्र सिंह अपने निर्णय पर अडिग रहे। उन्होंने बेहद विनम्रता और दृढ़ता के साथ जवाब दिया कि परिक्रमा मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, और यह आदेश स्वयं उच्च अधिकारियों द्वारा जारी किया गया है। होमगार्ड की ईमानदारी और ड्यूटी के प्रति निष्ठा से अधिकारी भी प्रभावित हुए। एसएसपी श्लोक कुमार और डीएम सीपी सिंह ने मौके पर ही महेंद्र सिंह की सराहना की और उसे शाबाशी दी। एसएसपी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि इस तरह की निष्ठा रखने वाले कर्मियों की वजह से ही कानून व्यवस्था कायम रहती है और उन्होंने महेंद्र सिंह को सम्मानित करने की बात कही। इसके बाद अधिकारीगण नियमों का पालन करते हुए वहां से पैदल ही निकल गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
