UP News : अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमी के साथ भाग रही एक महिला को रोकना उसकी नाबालिग बेटी को इतना भारी पड़ा कि उसे जिंदगी और मौत के बीच झूलना पड़ रहा है। विरोध से नाराज़ मां और उसके प्रेमी ने मिलकर बेटी पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। फिलहाल पीड़िता को लखनऊ रेफर किया गया है और आरोपी फरार हैं।
UP News : क्या है पूरा मामला?
घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के राघीपुर गांव की है, जहां शुक्रवार सुबह एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भागने की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान घर में मौजूद उसकी बेटी ने जब इसका विरोध किया तो मां और प्रेमी ने मिलकर उस पर पास में रखे खौलते हुए पानी से हमला कर दिया। हमले में किशोरी बुरी तरह झुलस गई। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
UP News : पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता ने गौरीगंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 118(1), 351(4) के तहत मामला दर्ज किया है। गौरीगंज थानाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
UP News : गांव में फैली सनसनी
यह घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव में लोग इस अमानवीय कृत्य को लेकर हैरान और गुस्से में हैं। पीड़ित परिवार की हालत भी बदतर है और वे इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े…
