UP News : बाप-बेटे के बीच जमकर हुई हाथपाई
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सामने आई सास-दामाद की लव स्टोरी की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि अब रामपुर से उससे भी चौंकाने वाली एक प्रेम कहानी सामने आई है। यहां एक अधेड़ उम्र के ससुर को अपनी ही होने वाली बहू से प्यार हो गया। मामला तब चर्चा में आया जब वह युवती को दवा दिलाने के बहाने दिल्ली ले गया और कुछ दिन बाद उसी से निकाह करके घर लौट आया। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और इलाके में सनसनी फैल गई। रिश्तों की मर्यादा को तोड़ते हुए इस शादी ने समाज को चौंका दिया है। अब यह प्रेम कहानी स्थानीय लोगों के बीच गहन चर्चा और बहस का विषय बनी हुई है।
UP News : जानें क्या हैं पूरा खबर ?
पूरा मामला रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी अजीमनगर थाना क्षेत्र की एक युवती से तय कराई थी। एक साल पहले रिश्ता तय हुआ और शादी की तारीख भी एक महीने बाद की तय कर दी गई थी। इस दौरान युवक के पिता का अपनी होने वाली बहू के घर लगातार आना-जाना बना रहा। किसी को शक नहीं हुआ कि वह वहां बहू से नज़दीकियां बढ़ा रहा है। आठ दिन पहले यह व्यक्ति कार लेकर युवती के मायके पहुंचा और उसके परिजनों से कहा कि बेटी काफी कमजोर है, उसे डॉक्टर को दिखाना है। लेकिन जब शाम तक दोनों नहीं लौटे तो लड़की के परिवार वालों ने संपर्क साधा। जवाब मिला कि लड़की को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो दिन बीतने पर जब परिजनों ने फिर फोन किया तो उसने टाल-मटोल कर दी।
आठ दिन बाद जब अधेड़ ससुर युवती के साथ निकाह करके घर लौटा, तो घर में हंगामा मच गया। बेटे ने जब अपने पिता को अपनी मंगेतर के साथ देखा तो आपा खो बैठा। बाप-बेटे के बीच हाथापाई हो गई, वहीं महिला की उसकी होने वाली सास से भी जमकर झड़प हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि गांव में पंचायत बैठानी पड़ी। पंचायत में बेटे और पत्नी ने नवविवाहित जोड़े को गांव से निकालने की मांग की। विवाद बढ़ता देख ससुर अपनी नई पत्नी को लेकर गांव छोड़कर शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने चला गया। वहीं, युवती के मायके वालों ने आर्थिक तंगी के चलते पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। इस रिश्ते ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज को हैरान कर दिया है, जहां एक पिता ने बेटे की मंगेतर से विवाह कर रिश्तों की सभी सीमाएं लांघ दीं।
ये भी पढ़े –
