UP NEWS: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है।आपको बता दें की माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश (UPMSP) की ओर से UP Board 10th 12th Result 2025 आज यानी कि दोपहर 12:30 पर घोषित कर दिया गया है। पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के साथ ही आनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट अभ्यर्थियों को देने जा रहा है।डुप्लीकेट मार्कशीट में अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम रोल नंबर और विषय वार प्राप्तांक रहेगा। इससे अभ्यर्थी को अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए मदद मिलेगी। इसके अलावा नौकरी के समय संबंधित विभाग द्वारा वेरिफिकेशन में भी सहूलियत होगी। उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन यानी यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in के अलावा डिजिलॉकर (Digilocker) के माध्यम से देख सकते हैं। छात्र एवं उनके माता-पिता साइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम की जांच कर सकते हैं।
दसवीं में छात्र 90.11 फीसदी पास
UP News: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। दसवीं में 90.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दसवीं में जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया है।
यूपी बाेर्ड का रिजल्ट जारी हो गया।आपको बता दें की इस कड़ी में गाजियाबाद जिले में असद खान ने पहला स्थान हासिल किया है। असद ने 94.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं पूरे प्रदेश में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किय़ा है। उनको 97.83 प्रतिशत अंक मिला
यूपी 10वीं के टॉपर बने यश प्रताप सिंह
UP News: हाईस्कूल में 97.83 अंक लाकर यूपी टाप करने वाले जालौन जनपद के उमरी गांव निवासी यश कहते हैं कि उन्होंने बिना कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है। वह उमरी के श्रीमती रसकेंद्रीय इंटर कालेज में शिक्षारत हैं। उनके पिता विनय प्रताप सिंह इसी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। यश कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई के साथ घर में भी प्रतिदिन सात घंटे पढ़ाई करते थे । टीवी में कार्टून देखना उन्हें पसंद है। खाली समय में क्रिकेट भी खेलते हैं। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करके देश सेवा करने की इच्छा रखते हैं।
इंटरमीडिएट में 81 फीसदी से ज्यादा बच्चे पास हुए
UP News: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित हो गया है। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, हाई स्कूल में 90.11 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
इंटरमीडिएट में छात्रा महक ने किया टॉप
UP News: बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं की छात्रा महक जायसवाल प्रदेश में टॉपर बनी हैं। यह प्रयागराज की रहने वाली हैं। वह बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पूरा, प्रयारागज की छात्रा हैं। इन्हें 97.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। आपको बता दें की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉपर महक जायसवाल का सपना डाक्टर बनने का है। कहती हैं डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हूं। हर व्यक्ति का दुख-दर्द दूर कर सकूं जीवन का यही लक्ष्य है। इसके लिए कड़ा परिश्रम करूंगी।
CM योगी ने दी बधाई
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पास हुए छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई । आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।
