Ranveer Allahbadia Crying : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में दिए गए एक बयान की चर्चा सड़क से लेकर संसद तक है। इसको लेकर कई जगह तो केस तक दर्ज हुए हैं। यहां तक की महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने मामले में शो से संबंधित कुछ लोगों से सवाल जवाब भी किए हैं। इस बीच रणवीर का एक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह फफक-फफक कर रोते नजर आ रहे है। वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।
Ranveer Allahbadia Crying : क्या निकली वीडियो की सच्चाई ?
दरअसल, वीडियो में रणवीर सफेद रंगी की टी-शर्ट में कैमरा के सामने बैठे रोते दिख रहे हैं। वो कहते हैं, “मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया है। मुझे लग रहा है कि मैं गुनहगार हूं। पूरी टीम को इससे एक्सपोज़ कर दिया। मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया। मुझे व्लॉग नहीं करना ये सब। अगर व्लॉग नहीं करेंगे तो वीडियोज अपलोड नहीं होंगे। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि रणवीर अपने किए पर पछता रहे हैं और विवाद के बाद रो रहे हैं।
Ranveer Allahbadia Crying : काफी पुराना है वीडियो
वहीं जब वीडियो को लेकर जांच की गई तो पता चला रणवीर के रोने धोने वाला ये वीडियो काफी पुराना है। ये वीडियो कोरोना महामारी के दौरान का है। जिसे खुद रणवीर इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब पर शेयर किया था। वीडियो को उन्होंने कोरोना के सेकंड वेव के दौरान तीन साल पहले शेयर किया था। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “ये कोई क्लिकबेट नहीं है- मेरा कोरोना का एक्सपीरियंस. व्लॉग 24।”
यह भी पढ़े…
Mika Singh On Ranveer Allahbadia : ‘इन गधों को…’ विवादित कमेंट पर मीका सिंह बुरा भड़के
