Ghaziabad News: हापुड़ चुंगी से लेकर करहेड़ा रोटरी के बीच जीडीए ने जाम की समस्या को देखते हुए कई जगह यु-टर्न बनाये थे। ग़ाज़ियाबाद में हापुड़ चुंगी से करहेड़ा तक करीब पांच स्थानों पर सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है।
उपचुनाव के बाद शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
जीडीए उपचुनाव के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा, ताकि लोगों को जाम से की समस्या से मुक्ति मिल सके। हापुड़ चुंगी करहेड़ा तक वाहनों का काफी दबाव रहता है। इस दबाव को काम करने के लिए जीडीए ने पांच स्थानों पर यु-टर्न बनाये है लेकिन जीडीए द्वारा बनाये गए यू-टर्न जाम का सबसे बड़ा कारण बन गए।
सर्वे से मिली जानकारी
सर्वे से पता चला है कि यू-टर्न के पास सड़क को चौड़ा करने से समस्या का समाधान हो जाएगा। इसलिए जीडीए ने सड़क चौड़ी करने का निर्णय लिया है। बता दें राजनगर एक्सटेंशन में डेढ़ लाख से अधिक आबादी रहती है, इसका मुख्या मार्ग दिल्ली-मेरठ मार्ग से होते हुए हापुड़ चुंगी और फिर एक्सप्रेसवे को जोड़ता है।
तीन-तीन मीटर चौड़ी होगी सड़क
अधिकारीयों ने बताया कि जहाँ-जहाँ पर यू-टर्न का निर्माण किया गया वाहन पर तीन-तीन मीटर के करीब सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इससे वाहनों को घूमने में दिक्कत नहीं होगी और साथ ही पीछे से आने वाले वाहन आसानी से साथ निकल सकेंगे। अभी सड़क की चौड़ाई काम होने की वजह से जब एक वाहन यू-टर्न लेता है तो पीछे से वाहन का आवागमन बाधित हो जाता है।
और पढ़ें:-
Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद की यह सड़कें होंगी तीन – तीन मीटर चौड़ी, सफर होगा सुगम
