RRTS News: अगर आप भी नमों भारत ट्रेन में सफर करते है तो यह खबर आपके लिए काम की साबित होगी, यात्री अब नमो भारत ट्रेन का रनिंग स्टेटस और रियल टाइम पार्किंग की जानकारी पता कर सकते हैं। ऐप पर लाइव ट्रेन ट्रैकिंग फीचर से यात्रियों को ट्रेन के आगमन का अपडेट देगा । लाइव पार्किंग स्टेटस फीचर से यात्रियों को आरआरटीएस स्टेशन पर पार्किंग स्थान की उपलब्धता की जानकारी भी मिलेगी। वर्तमान में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के 82 किमी लंबे कॉरिडोर में से 42 किमी में ट्रेन का परिचालन होता है।
RRTS News: यात्रियों को मिलेगी यह जानकारी
लाइव ट्रेन ट्रैकिंग फीचर (Live Train Tracking Feature) यात्रियों को ट्रेन के आगमन का अपडेट प्रदान करेगा, जो नमो भारत ट्रेनों की सटीक स्थिति और स्थान भी दिखाता है। इस फीचर से यात्रियों को पता चल सकेगा कि अगली ट्रेन उनके स्टेशन पर कब आएगी। ट्रेन के आगमन के समय के अलावा अगले स्टेशन की दूरी और अनुमानित यात्रा के समय की जानकारी मिलेगी। साथ ही यात्री अब पार्किंग स्थानों की वर्तमान व्यस्तता देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Breaking News: बुलाती है मगर जाने का नहीं, RDC के कैफ़े में बुलाकर युवक को लूटा
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com