Ghaziabad News: रोटरी क्लब साहिबाबाद ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष के उपलक्ष्य में गोल्डन जुबली चार्टर डे समारोह का आयोजन दिनांक 17 जून 2025 को एनडीआरएफ ऑडिटोरियम, गाजियाबाद में भव्य रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 6:30 बजे हुआ।
इस अवसर पर रोटरी वर्ष 2024-25 के लिए थैंक्सगिविंग सेरेमनी आयोजित की गई तथा आगामी रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का इंस्टॉलेशन समारोह भी संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में “भारत-पाकिस्तान के वर्तमान संबंधों” पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अजय सिंह रहे। उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामयिक परिप्रेक्ष्य में अपनी विशेषज्ञ राय साझा की।
इस गरिमामय अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के गवर्नर रोटेरियन डॉ. प्रशांत राज शर्मा एवं उनकी डिस्ट्रिक्ट टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नवगठित कार्यकारिणी में:
रोटेरियन शलभ अग्रवाल को वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष
रोटेरियन आर. पी. महेश्वरी को सचिव
रोटेरियन विभा सिंह को कोषाध्यक्ष
के रूप में चुना गया।
इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि रोटरी क्लब साहिबाबाद द्वारा वर्ष 2024-25 में एक करोड़ रुपये से अधिक के कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए हैं, जो समाज सेवा की दिशा में क्लब की सशक्त भूमिका को दर्शाता है।कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों को वर्ष भर के योगदान हेतु स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान किए गए, जबकि विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो के साथ उपहार भी भेंट किए गए। नवगठित टीम ने संकल्प लिया कि आगामी वर्ष में समाज के विभिन्न वर्गों के हित में अनेक जनसेवी कार्यों का संचालन किया जाएगा।
