Rapid Rail : दिल्ली और मेरठ के बीच देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) नमो भारत ट्रेन का संचालन अब जल्द ही सराय काले खां स्टेशन तक शुरू होने जा रहा है। शनिवार रात न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच ट्रायल रन की शुरुआत हो चुकी है। माना जा रहा है कि जुलाई तक इस रूट पर व्यावसायिक सेवा शुरू हो जाएगी। NCRTC (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है। अभी तक ट्रेन सेवा मेरठ से न्यू अशोक नगर और आनंद विहार तक सीमित थी, लेकिन अब सराय काले खां तक ट्रेन पहुंच चुकी है।
Rapid Rail : पहली बार यमुना पार कर सराय काले खां पहुंची नमो भारत ट्रेन
ट्रायल के दौरान ट्रेन को धीमी गति से यमुना नदी पार कराते हुए बारपुला फ्लाईओवर और रिंग रोड के ऊपर से होते हुए सराय काले खां स्टेशन तक लाया गया। यमुना पार कराने के लिए 32 पिलर्स पर 1.3 किलोमीटर लंबा पुल बनाया गया है, जिसमें से 626 मीटर हिस्सा सीधे यमुना नदी पर है। यह पुल DND फ्लाईवे के समानांतर तैयार किया गया है। सराय काले खां तक वायाडक्ट बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने बारपुला फ्लाईओवर और रिंग रोड जैसी व्यस्त सड़कों के ऊपर से सफलतापूर्वक ट्रैक तैयार किया है।
Rapid Rail : सराय काले खां प्रारंभिक स्टेशन
सराय काले खां स्टेशन दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का प्रारंभिक स्टेशन है। स्टेशन के फसाड से लेकर छत तक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए 12 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट, 5 एंट्री-एग्जिट गेट्स, सभी प्लेटफॉर्म्स पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSD) इंस्टॉल कर दिए गए हैं। यह स्टेशन यात्रियों को दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी, और रिंग रोड बस स्टैंड से मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : 425 मोबाइल बरामद कर गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता की हासिल, 1.10 करोड़ है कीमत
