यह है पूरा मामला
मोदीनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पिटबुल (Pitbull Attack) ने एक 12 वर्षीय छात्र के गुप्तांग को नोच डाला। मामला 7 अप्रैल का बताया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित की तरफ से थाना निवाड़ी में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुप्तांग पर आए 8 टांके
मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज त्यागी ने निवाड़ी थाने में अपने पड़ोसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस दौरान मनोज ने बताया कि 7 अप्रैल को एक पिटबुल कुत्ते ने उनके 12 वर्षीय पुत्र दिव्यांश त्यागी के गुप्तांग को बुरी तरह से नोच लिया है। बच्चे को 8 टांके लगे है। मनोज त्यागी ने बताया कि बच्चा घर के बाहर घूम रहा था। पड़ोस में रहने वाले श्रीनिवास ने पिटबुल नस्ल (Pitbull Attack) का कुत्ता पाल रखा है। कुत्ते ने अचानक से बच्चे पर हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर पर कई जगह गहरे घाव हो गए हैं।
पुलिस कर रही तलाश
मनोज त्यागी ने अपनी शिकायत में बताया कि इसकी शिकायत जब उनके द्वारा श्रीनिवास त्यागी से की गई तो उनके पुत्र मयंक त्यागी ने उनके उपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उनकी तरफ से उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई। फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है। बच्चे के हाथ पैर और गुप्तांग पर गहरे घाव है। निवाड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस दोनों आरोपी पिता पुत्र की तलाश कर रही है।
