Noida News: नोएडा आबकारी विभाग ने शराब बिक्री में एक अहम जांच अभियान चलाया है। जिसमे जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शराब दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें किसी भी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई साथ ही दुकानदारों को कड़े दिशा निर्देश भी दिए गए।
Noida News: विशेष टीम का हुआ गठन
अधिकारीयों को सूत्रों ने सूचना प्राप्त हुई थी की कुछ दुकानदार शराब ठेकों पर प्रिंट रेट से अधिक शराब बेच रहे है। जिसपर संज्ञान लेते हुए विशेष प्रवर्तन टीम का गठन किया और क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में व्यापक जांच अभियान शुरू किया। आबकारी विभाग ने दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए हैं। इनमें सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करना और पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के माध्यम से 70 प्रतिशत बिक्री करना शामिल है। यह कदम पारदर्शिता को बढ़ावा देगा।
Noida News: इन जगहों पर किया निरक्षण
जांच में शामिल आबकारी निरीक्षकों ने नागला चरण दास, ककराला, भंगेल, रबूपुरा, मुर्शदपुर, सोरखा, बरौला और हाजीपुर जैसे क्षेत्रों में देसी, विदेशी और बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया।
Noida News: गोपनीय टेस्ट परचेज के माध्यम से हुई जांच
टीम ने गोपनीय टेस्ट परचेज के माध्यम से दुकानों पर बिक्री की प्रक्रिया की जांच की। इस दौरान किसी भी दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब हुए नहीं पाया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और समय-समय पर ऐसी जांचें की जाती रहेंगी।
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com