Noida News : थानों की कार्यप्रणाली पर निगरानी तेज
नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर कड़ा रुख अपनाते हुए गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की समीक्षा बैठक में 6 चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही 4 थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार की चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण, अवैध गतिविधियों पर अंकुश और आने वाले त्योहारों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए की गई है। समीक्षा बैठक में मई और जून महीने में अपराध की स्थिति, थानों की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।
Noida News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि कुछ चौकियों और थानों में लगातार अपराध नियंत्रण के प्रति लापरवाही दिखाई गई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर ने थाना दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क व ईकोटेक-3 के प्रभारियों को नोटिस जारी किया और थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार को मुख्यालय से संबद्ध किया गया। वहीं थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह को विधि एवं न्याय तथा नए आपराधिक कानूनों के प्रशिक्षण के लिए आरटीसी भेज दिया गया। यह कदम यह दर्शाता है कि पुलिस कमिश्नर अपराध नियंत्रण में किसी भी स्तर की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगी।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को जुआ, अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध खनन और ट्रैकों की ओवरलोडिंग पर सख्त नियंत्रण के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और आगामी त्योहारों, जैसे मुहर्रम और कांवड़ यात्रा के लिए पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया है, जिसमें समन्वित कार्रवाई की जाएगी। यह सख्ती प्रशासनिक जवाबदेही की मिसाल के रूप में देखी जा रही है।
ये भी पढ़े-
