Muzaffarnagar News : डायल 112 वाहनों की किट और उपकरणों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने आज दिनांक 27 जून 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार परेड की सलामी लेकर व्यापक निरीक्षण कार्यक्रम संपन्न किया। एसएसपी के इस निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस बल के अनुशासन, फिटनेस, साफ-सफाई, सुविधाओं और संचालन की गुणवत्ता को परखना तथा पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करना था। परेड के दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त रहने की प्रेरणा देने के साथ ही एसएसपी ने पुलिस लाइनों के विभिन्न हिस्सों का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
Muzaffarnagar News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राजू कुमार साव ने किया। सलामी के बाद एसएसपी ने परेड ग्राउंड में उपस्थित पुलिसकर्मियों को दौड़ लगवाई और टोलीवार टर्न आउट की जांच करते हुए शस्त्र संचालन और उचित रखरखाव का अभ्यास करवाया। उन्होंने अनुशासन और फिटनेस पर विशेष जोर दिया। परेड के उपरांत एसएसपी ने पुलिस भोजनालय का निरीक्षण किया जहां साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। उन्होंने भंडार-गृह का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिसकर्मियों को मेन्यू के अनुसार प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइनों में बैरकों का निरीक्षण किया और वहां रहने वाले जवानों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने तुरंत समाधान के निर्देश दिए और साफ-सफाई बनाए रखने पर बल दिया।
निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने मोटर परिवहन शाखा का भी दौरा किया, जहां वाहनों के रखरखाव, साफ-सफाई और संबंधित रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने पुलिस कैफे का निरीक्षण करते हुए खाद्य गुणवत्ता को सर्वोत्तम बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस लाइन में स्थित लाइब्रेरी और कैंटीन की भी समीक्षा की। डायल 112 पीआरवी वाहनों के निरीक्षण में प्राथमिक चिकित्सा किट और उपकरणों की स्थिति का आकलन किया और घटनास्थल की सुरक्षा के जरूरी निर्देश दिए।
ये भी पढ़े-
