Ghaziabad News : महिला से 10,000 रुपये मांगने की भी कही बात
गाजियाबाद से बड़ा मामला सामने आया हैं दरअसल कांग्रेस के जिला महासचिव रिजवान मलिक ने शहीद नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में वार्ड नंबर 90, शहीद नगर से पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। इसी कारण कुछ असामाजिक तत्व उन्हें बदनाम करने की साजिश रचते रहते हैं और फर्जी प्रार्थना पत्रों के माध्यम से उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
रिजवान मलिक ने आरोप लगाया कि दिनांक 26 जून की शाम लगभग 7:00 बजे उन्हें चौकी शहीद नगर बुलाया गया, जहां प्रभारी मनोज कुमार ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए घंटों तक एक कमरे में बंद रखा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने एक कथित आपराधिक प्रवृत्ति की महिला आबदा बेगम को ₹10,000 देने का दबाव बनाया और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। रिजवान मलिक ने यह भी कहा कि इस अपमानजनक और मानसिक प्रताड़ना से वह बेहद आहत हैं और यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगे। उन्होंने इस मामले की शिकायत आज 27 जून 2025 को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) साहिबाबाद को लिखित में दी है, जहां एसीपी मैडम ने उन्हें निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़े-
