ब्यूरो- मेरठ डिस्ट्रिक्ट
Merrut news : प्राणायाम और अनुशासन के साथ मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऊर्जा भवन, मेरठ परिसर में स्थित विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की प्रबंध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (IAS) ने किया। योग दिवस पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर योगाभ्यास किया, जिसका संचालन प्रसिद्ध योग गुरु श्री दिलमणि थपलियाल ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना था।
Merrut news : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
अपने संबोधन में प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि यह तनाव को कम करता है और कार्य क्षमता में वृद्धि करता है। उन्होंने कहा कि योग और प्राणायाम का नियमित अभ्यास हमें स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में अग्रसर करता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योग गुरु श्री थपलियाल और आयोजनकर्ता टीम को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से करने का सुझाव दिया।
इस कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री आशु कालिया, निदेशक (तकनीकी) श्री एन.के. मिश्र, निदेशक (वाणिज्य) श्री संजय जैन, निदेशक (वित्त) श्री स्वतंत्र कुमार तोमर सहित ऊर्जा भवन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। श्रीमती अलका तोमर, क्रीड़ा अधिकारी ने अंत में प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
ये भी पढ़े-
