रिपोर्टर- मनोज मिश्रा
Merrut News : महाशिवरात्रि और कांवड़ जलाभिषेक के पावन अवसर पर मेरठ के प्राचीन औघड़नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. विपिन टांडा के नेतृत्व में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर में अस्थायी औघड़नाथ थाना और कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
Merrut News :ड्रोन और CCTV से निगरानी, महिला पुलिस की भी तैनाती
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए PAC, ATS, इंटेलिजेंस विंग, ट्रैफिक पुलिस और महिला पुलिस बल की प्रभावी तैनाती की गई है। पूरे मंदिर क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों और CCTV के माध्यम से की जा रही है। जलाभिषेक की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
Merrut News :SSP ने मौके पर पहुंचकर दिए सख्त निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टांडा खुद मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने मौके पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा और व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Merrut News :अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां, कोई ढील नहीं
डॉ. टांडा ने सख्त लहजे में कहा कि महाशिवरात्रि जैसे पावन पर्व पर व्यवस्था की किसी भी प्रकार की चूक पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर हर एक मिनट पर नजर रखी जाएगी ताकि लोग बिना किसी बाधा के भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकें।
यह भी पढ़े- Ghaziabad News : पसोंडा में महिला से छेड़छाड़ और पशु क्रूरता का मामला, CCTV फुटेज से सनसनी
