रिपोर्टर- राजीव निर्वाण
Merrut News : श्रावण मास की शिवरात्रि पर जनपद के प्रसिद्ध औघड़नाथ शिव मंदिर में मंगलवार को श्रद्धा का अनूठा नज़ारा देखने को मिला। जहां एक ओर तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया, वहीं दूसरी ओर भगवान शिव के भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। सुबह-सुबह जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान आशुतोष का विधिवत जलाभिषेक किया।
Merrut News : लंबी कतारों में डटे रहे शिवभक्त
बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। मंदिर परिसर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी हाथों में गंगाजल लिए भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए घंटों तक कतार में डटे रहे। भीगते हुए भक्त ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ मंदिर प्रांगण में पहुंचे और भक्ति भाव से जल अर्पण किया।
Merrut News : सुरक्षा व व्यवस्था रही चाक-चौबंद
मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतज़ाम किए थे। बारिश से बचाव के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए थे और जल निकासी के लिए भी समुचित प्रबंध किया गया था। पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई थी।
Merrut News : श्रद्धा और प्रशासन का संतुलन
इस बार की शिवरात्रि पर देखा गया कि श्रद्धा और प्रशासन का तालमेल बेहद प्रभावी रहा। एक ओर जहां हजारों भक्त बारिश में भी भगवान शिव के चरणों में अपनी आस्था समर्पित करते रहे, वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने बेहतर प्रबंधन के साथ उन्हें सुरक्षित और सुगम दर्शन का अवसर उपलब्ध कराया।
यह भी पढ़े- Ghaziabad News : अवैध दूतावास रैकेट का भंडाफोड़, एसटीएफ ने आरोपी हर्षवर्धन जैन को किया गिरफ्तार
