Merrut News : श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार सुबह डीआईजी कलानिधि नैथानी ऐतिहासिक औघड़नाथ शिव मंदिर पहुंचे। उन्होंने प्रातःकाल जलाभिषेक करने आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
भारी भीड़ और भक्तों की आस्था को देखते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
Merrut News : कंट्रोल रूम और व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
डीआईजी नैथानी ने मंदिर परिसर में बने अस्थायी कंट्रोल रूम का भी दौरा किया और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति और तैनात पुलिस बल से भी बातचीत की और उन्हें निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति के लिए टीम तैयार रहे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जलाभिषेक की लाइन व्यवस्थित रूप से आगे बढ़े और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
Merrut News : सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस बल को स्पष्ट किया कि श्रावण मास में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंदिर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पर्याप्त बल, CCTV निगरानी, बैरिकेडिंग और मेडिकल सहायता उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने स्वयं पूरे परिसर का पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह भी पढ़े – Ghaziabad News : अवैध दूतावास रैकेट का भंडाफोड़, एसटीएफ ने आरोपी हर्षवर्धन जैन को किया गिरफ्तार
