Mumbai News : चर्चगेट-विरार महिला स्पेशल में बेकाबू झगड़ा
मुंबई की चर्चगेट से विरार जाने वाली एक महिला स्पेशल लोकल ट्रेन में दो महिला यात्रियों के बीच हुई हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 19 जून को हुई इस घटना में दोनों महिलाओं के बीच पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट हुई, जो इतनी गंभीर हो गई कि एक महिला के सिर से खून निकलने लगा। यह मामला उस समय का है जब शाम को कई महिलाएं दफ्तर से लौट रही थीं और ट्रेन में काफी भीड़ थी। वीडियो देखने वाले लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं और लोकल ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
Mumbai News : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
वायरल वीडियो की लंबाई 2 मिनट 5 सेकंड की है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगी के गलियारे में खड़ी दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती हैं, थप्पड़ मारती हैं और जोर-जबरदस्ती करती हैं। मारपीट के दौरान दोनों महिलाएं एक-दूसरे के साथ जोर-जबरदस्ती करती रहीं, जिससे एक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि साथी यात्री उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं और बार-बार “छोड़ो-छोड़ो” की आवाजें आ रही हैं। कुछ महिलाओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक मामला हाथ से निकल चुका था। यह घटना लोकल ट्रेनों में अक्सर होने वाले सीट विवाद या चढ़ने-उतरने की जल्दबाजी से उपजी बहस से कहीं ज्यादा गंभीर और चिंताजनक नजर आ रही है।
फिलहाल इस झगड़े के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि यह विवाद सीट को लेकर हुआ होगा, जबकि कुछ इसे व्यक्तिगत दुश्मनी से जोड़ रहे हैं। वेस्टर्न रेलवे ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की सच्चाई पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मुंबई लोकल ट्रेन को शहर की जीवनरेखा कहा जाता है और इस तरह की घटनाएं सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं, खासकर तब जब यह ट्रेन महिला स्पेशल हो। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वे CCTV फुटेज और यात्रियों से पूछताछ के जरिए घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
