Meerut News : मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में आयोजित मेले के दौरान महिला पुलिसकर्मियों पर अश्लील टिप्पणी करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन सैफी और समीर सैफी के रूप में हुई है, जो मेरठ की जाकिर कॉलोनी के निवासी हैं।
Meerut News : सोशल मीडिया पर वीडियो किया था वायरल
पुलिस के मुताबिक, नौचंदी मेले में तैनात महिला कांस्टेबलों का वीडियो बनाकर आरोपियों ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://lokhitkranti.com/wp-content/uploads/2025/06/ssstwitter.com_1751006166034.mp4?_=1Meerut News : डीआईजी के आदेश पर तत्काल कार्रवाई
शिकायत मिलने पर डीआईजी मेरठ के निर्देश पर नौचंदी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद थाने में दोनों से उठक-बैठक करवाई गई और उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी। थाने में दोनों आरोपी लज्जित मुद्रा में दिखाई दिए। माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि आगे से वे सभी महिलाओं को मां-बहन की नजर से देखेंगे और दोबारा इस तरह की गलती नहीं करेंगे। इस दौरान उनका वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे थाने में लंगड़ाते हुए चल रहे हैं और सम्मान की बात दोहरा रहे हैं।
संगठन के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि आरोपियों को यह सजा बहुत कम है। ऐसे लोगों को उदाहरणात्मक सजा दी जानी चाहिए, ताकि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना बनी रहे। वहीं दूसरी तरफ नौचंदी पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े…
UP News : महिला कांस्टेबल की वर्दी में इंस्टाग्राम रील्स वायरल, विभागीय जांच शुरू
