UP News : औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र में तैनात महिला कांस्टेबल पॉली भारद्वाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। वजह है वर्दी में थाने के भीतर बनाए गए इंस्टाग्राम रील्स, जिन्हें उन्होंने अपने आधिकारिक कर्तव्यों के दौरान शूट कर इंस्टाग्राम पर साझा किया। हालांकि यह सोशल मीडिया लोकप्रियता अब उनके लिए मुसीबत का कारण बन गई है, और उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
UP News : वर्दी में इंस्टाग्राम स्टार बनना पड़ा भारी
पॉली भारद्वाज द्वारा बनाई गई रील्स में वह थाना परिसर के अंदर, वर्दी में एक फरियादी महिला के साथ आए छोटे बच्चे को दुलारती नजर आती हैं। एक वीडियो महिला थाना में उनकी तैनाती के दौरान का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा वीडियो अछल्दा थाने का है, जो करीब एक साल पुराना है। इन रील्स के इंस्टाग्राम पर वायरल होते ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.5 लाख से भी ज्यादा हो गई, जिससे वह एक सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ के रूप में उभरने लगीं। हालांकि, विभागीय नियमों के उल्लंघन पर पुलिस अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है।
UP News : पुलिस विभाग के नियमों का उल्लंघन
पुलिस मुख्यालय पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी कर चुका है कि वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील बनाना, और थाने जैसे संवेदनशील स्थानों की सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर वीडियो साझा करना सख्त वर्जित है। इसके बावजूद कांस्टेबल पॉली भारद्वाज द्वारा यह आचरण नियमों के खिलाफ पाया गया। क्षेत्राधिकारी सदर अशोक सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला कांस्टेबल की सभी पोस्ट्स सोशल मीडिया से हटा दी गई हैं। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े…
UP News : कथावाचक की पिटाई पर बवाल, CO-इंस्पेक्टर पिस्टल लेकर दौड़े, वीडियो वायरल
