ब्यूरो- मनोज मिश्रा
Meerut News : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की मेरठ जिला कार्यकारिणी के नवगठित पदाधिकारियों को रविवार को उनके मनोनयन पत्र सौंपे गए। यह कार्यक्रम छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किए।
Meerut News : ये पदाधिकारी रहे मौजूद
जिला उपप्रमुख: राम सिंह यादव, आदेश चौधरी, जिला महासचिव: प्रदीप सक्सेना, आकाश कन्नौजिया, रतन सिंह, जिला संगठक: सहेन्द्र तोमर, विशाल वेशोनी, प्रेमशंकर, अभिषेक जैन, जिला प्रवक्ता: गौरी शंकर भोला, जिला संयुक्त सचिव: अमित पाल, रामखेलावन पाल, जिला मीडिया प्रभारी: कमल प्रजापति, योगेश कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष: मुकेश वर्मा, जिला आईटी प्रमुख: हरि तोमर, प्रदीप कुमार (उर्फ जूनियर राजेश खन्ना), जिला प्रभारी: जसवीर सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने मेरठ युवा सेना जिलाध्यक्ष के रूप में एक बार फिर अवनीश आर्य की नियुक्ति की भी घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्रहित, समाज उत्थान और हिन्दुत्व के समर्थन में शिवसेना (यूबीटी) द्वारा चलाए जा रहे आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाएं। संगठन के विस्तार और प्रचार-प्रसार के लिए तन, मन और धन से सहयोग करें, यही हम सबकी अपेक्षा है। उन्होंने संगठन के प्रति निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया।
