ब्यूरो : मनोज मिश्रा
Meerut News : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था आई ड्रीम टू ट्रस्ट (रजि.) द्वारा आयोजित 29वां भव्य रक्तदान शिविर फलावदा (मेरठ) में ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। शिविर का आयोजन रक्तदान: जीवन की सबसे सुंदर भेंट है के संदेश के साथ किया गया और इसमें बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लेकर समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को उजागर किया।
Meerut News : जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की उपस्थिति
शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान मंदवाडी फतेह सिंह, और फलावदा के प्रमुख व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि योगेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार एवं पप्पू सैनी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। अतिथियों ने रक्तदाताओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें समाज के सच्चे नायक बताया। शिविर का आयोजन शिव मंदिर, केनरा बैंक के सामने, फलावदा में किया गया। स्थल पर साफ-सफाई, बैठने, प्राथमिक चिकित्सा और जलपान जैसी सभी व्यवस्थाएं उत्तम रही। हर रक्तदाता को सम्मान और गरिमा का अनुभव प्राप्त हुआ।
इस आयोजन की सफलता का श्रेय आई ड्रीम टू ट्रस्ट की समर्पित टीम को जाता है। जिसमें राजन चौधरी (संस्थापक)गौरव शर्मा, प्रशांत मोतला और मोनी प्रधान शामिल रहे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का संचालन बेहद कुशलता से किया। भारतीय चैरिटेबल ब्लड बैंक, मवाना की प्रोफेशनल टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। जिसमें प्रमुख सदस्य डॉ. कैलाश राणा (निदेशक), आरित (टेक्निकल सुपरवाइज़र), स्टाफ नर्स अंकित, टेक्नीशियन आदिल, साहिल व तवनी राज – सभी ने तकनीकी दक्षता और सेवा भावना से कार्य किया।
यह भी पढ़े…
Meerut News : एस.डी. क्लासेस में यूपी पुलिस में चयनित 50 से अधिक छात्रों का सम्मान
