Latest News Ghaziabad: एक अच्छी खबर ग़ाज़ियाबाद से आ रही है, जहाँ ग़ाज़ियाबाद और आस पास के जिले में रहने वाले लोगो को यमुना एक्सप्रेस वे पर जाने के लिए उन्हें अब नोएडा का रुख नहीं करना पड़ेगा। यह इसलिए संभव होगा क्यूंकि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे के बीच कनेक्टिविटी रोड बनाई जाएगी। शासन से अनुमति मिलने के साथ ही एनएचएआई ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रोजेक्ट पूरा होने में एक साल से भी कम समय लगेगा।
Latest News Ghaziabad: इन जिलों को होगा सबसे जयदा फायदा
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद से ग़ाज़ियाबाद समेत हापुड़ और मेरठ के साथ वेस्ट यूपी के कई जिलों को इसका लाभ मिलेगा। गौतमबुद्ध नगर जनपद को इस प्रोजेक्ट का बड़ा लाभ यह मिलेगी कि मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ से यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाने वाले वाहनों का दवाब नोएडा और नोएडा की सड़कों से कम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Noida News: प्रिंट रेट से ज्यादा में शराब बेचने वालों की अब नहीं खैर: नोएडा आबकारी विभाग
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com