Kanwar Yatra 2025: दिन-प्रतिदिन कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली से हरिद्वार हाईवे पर कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण गाजियाबाद पुलिस ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। गाजियाबाद पुलिस ने मोदीनगर और मुरादनगर के मुख्य मार्ग पर वनवे व्यवस्था लागू कर दी है।
पिछले कुछ दिनों से कावड़ (Kanwar Yatra 2025) की घटनाएं बढ़ती जा रही है। घटनाओं को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस द्वारा यह ठोस कदम उठाया गया।
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ियों की बढ़ रही संख्या
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी जानकारी साझा करते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों में यहां कुछ घटनाएं कावड़ को लेकर हुई हैं और कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए वनवे लागू कर दिया गया है।

बता दें, सभी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस और थाना प्रभारी लगाए गए हैं, जिससे कांवड़ियों के साथ किसी भी प्रकार का घटना न हों और कावड़ यात्रा से कुशल चल सके।
Kanwar Yatra 2025: वनवे व्यवस्था क्या है ?
बता दें, वनवे व्यवस्था एक ऐसी प्रणाली है जिसमें किसी सड़क या मार्ग पर यातायात केवल एक ही दिशा में संचालित होता है। यानी कि इस व्यवस्था के तहत सड़क के एक साइड कांवड़ियां चलेंगे और दूसरी तरफ छोटी वाहनों को आने जाने की इजाजत दी गई है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में Indian DJ Expo 2025 का होगा आयोजन, जानिए कब और कहां देखने को मिलेगा मनोरंजन व्यवसाय
