IPS Promotion in UP: यूपी में 70 से अधिक आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन पर शासन ने दी मंज़ूरी । इसी क्रम में अगले साल 8 एडीजी रैंक के अफसर भी डीजी बन जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 70 से अधिक आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होने जा रहा है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) ने इन अफसरों के प्रमोशन को लेकर मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि प्रमोशन पाने वाले अफसरों में से 3 अधिकारियों को एडीजी भी बनाया जाएगा।
IPS Promotion in UP: जानकारी के लिए बता दें डीपीसी में वर्ष 2007 बैच के 10 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रोन्नत करने की सहमति बनी है। इनमें अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, बाबू राम, राकेश प्रताप, योगेश सिंह और गीता सिंह शामिल हैं। इसी तरह दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस को एसएसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत करने की सहमति बनी है। इनमें 2010 और 2011 बैच के शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, अजय पाल शर्मा, राजेश एस., आलोक प्रियदर्शी, सुधा सिंह, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगैन, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविंद कुमार मौर्य, सुभाष चंद्र शाक्य आदि शामिल हैं। इसके अलावा वर्ष 2012 बैच के 15 अफसरों को एसपी से एसएसपी के पद पर तथा 20 अफसरों को एएसपी से एसपी रैंक में प्रोन्नत करने पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़ें:-
