Ghaziabad News: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने अपने दूसरे पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना सामने आने के बाद आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए चाकू से अपने हाथ की नस काट ली। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी पहली शादी वर्ष 2010 में दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में हुई थी। कुछ समय बाद ही उनके पति की बीमारी के चलते मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों ने उनकी दूसरी शादी लोनी बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से करा दी। तभी से वह अपनी 13 साल की बेटी और दूसरे पति के साथ लोनी में रह रही हैं।
सोते हुए की थी अपनी बेटी से अश्लील हरकत
Ghaziabad News: महिला ने बताया कि दो दिन पहले देर रात उनकी बेटी सो रही थी, तभी आरोपी पति ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। बच्ची ने तुरंत रोते हुए अपनी मां को सारी बात बताई। जब महिला ने विरोध जताया और स्वजनों को घटना की जानकारी दी, तो आरोपी ने किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना का विरोध बढ़ता देख आरोपी ने खुदकुशी की कोशिश करते हुए चाकू से अपनी हाथ की नस काट ली। उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस मामले में एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
