रिपोर्टर राहुल कुमार
Delhi News: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में हुई दिनदहाड़े 40 लाख रुपये की लूट की वारदात को लेकर दिल्ली पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस ऑपरेशन को राजधानी पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
Delhi News: घटना का विवरण
घटना केशवपुरम के कोहाट एन्क्लेव इलाके की है, जहां एक प्राइवेट फर्म का कर्मचारी कैश से भरा बैग लेकर इंद्र एन्क्लेव की ओर जा रहा था। वह ऑटो में सफर कर रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे छह बदमाशों ने रास्ते में उसका पीछा कर ऑटो को रोका। बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे और उन्होंने कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर उससे 40 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
Delhi News: तेज कार्रवाई में जुटी पुलिस
वारदात की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र सिंह यादव की निगरानी में, डीसीपी बाहरी दिल्ली भीष्म सिंह के नेतृत्व में केशवपुरम थाना प्रभारी एसएचओ सतेंद्र और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सोमबीर की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। टीम ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय स्रोतों से इनपुट जुटाए।
Delhi News: चार आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख की रकम बरामद
पुलिस ने अपनी मेहनत और नेटवर्क की मदद से चार आरोपियों को धर दबोचा। इनके पास से लगभग 10 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है, जो लूट के पैसों में से है। बाकी दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है और पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
Delhi News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इस जॉइंट ऑपरेशन को दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि समय रहते तेज़ कार्रवाई न की जाती तो आरोपी फरार हो सकते थे और फर्म को भारी नुकसान झेलना पड़ता। फिलहाल पूछताछ जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
