Hapur Update: खबर हापुड़ के मोहल्ला गाँधी गंज से आ रही है जहाँ शहर के एक युवक को साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम के नाम का झांसा देकर 1.60 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो नगर कोतवाली पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार में
Hapur Update: नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला गांधी गंज के रहने वाले वासु गर्ग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की 23 अप्रैल 2024 को उसके व्हाट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम से सम्बंधित एक मैसेज आया, इसमें घर से ही कुछ टास्क करने को कहा गया। इसके बदले में उसे अच्छे खासे रुपये देने की बात कही गई। इसके लिए उन्हें गूगल पर होटल में रेटिंग्स करने को कहा गया टास्क को पूरा करने पर ठगों ने उन्हें रूपए देने की बात कही रुपये देने की बात कही। साइबर ठगों के कहने पर उसने यह काम शुरू कर दिया। उनके टेलीग्राम पर वह उनके ग्रुप से भी जुड़ गया और गूगल पर रेटिंग शुरू कर दी।
एक हज़ार रूपए भेज कर जीता विश्वास
Hapur Update: आरोपियों ने वासु को शुरुआत में एक हज़ार रूपए paytm के माध्यम से भेज कर उसका विश्वास जीत लिया लेकिन इसके बाद साइबर ठगों ने आगे का टास्क लेने के लिए उसे 15 हजार रुपये देने की बात कही। इस पर उसने आरोपियों के बताए नंबर पर रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपियों ने उससे इन रुपये को निकालने के लिए 45,555 भेजनें होंगे। ऐसी कर 50,000 और 49,999 रुपये और डलवा लिए। जब उसे ठगी का पता लगा तो उसने अपने रुपये वापस मांगे लेकिन ठगों ने कॉल रिसीव नहीं की जिसके बाद वासु को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
पुलिस का बयान
Hapur Update: नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन नंबरों से कॉल आई थी या ग्रुप में जोड़ा गया था उन्हें ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-
Hapur News: दिन में कार से करते थे रेकी और रात में सोलर प्लेट चोरी
