ब्यूरो
आदिल चौधरी
Hapur News : जनपद हापुड़ के पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय पूर्व सैनिक संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव वारंट ऑफिसर मनबीर सिंह के नेतृत्व में रक्षा समिति के सदस्य व गोवा दक्षिण से सांसद विटारियो फर्नांडीज से दिल्ली स्थित वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी में भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हापुड़ जनपद में पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, विशेषकर ईसीएचएस पोलिक्लीनिक की अनुपलब्धता से जुड़ी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया।
Hapur News : पूर्व सैनिकों को मेरठ जाने की होती है मजबूरी
वारंट ऑफिसर मनबीर सिंह ने बताया कि हापुड़ जनपद में लगभग 6,000 पूर्व सैनिक व उनके परिजन निवास करते हैं। लेकिन जनपद में ईसीएचएस पोलिक्लीनिक न होने के कारण उन्हें चिकित्सा सेवाओं के लिए 60 किलोमीटर दूर मेरठ जाना पड़ता है। इससे उन्हें न केवल शारीरिक व मानसिक परेशानी होती है, बल्कि आर्थिक बोझ भी झेलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नोएडा में चार और मेरठ में दो पोलिक्लीनिक कार्यरत हैं, ऐसे में हापुड़ में एक भी सुविधा न होना अन्यायपूर्ण है।
Hapur News :सांसद ने दिया समर्थन और प्रयास का आश्वासन
सांसद विटारियो फर्नांडीज ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे इस मांग को रक्षा समिति की आगामी बैठक में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हापुड़ के पूर्व सैनिकों की यह मांग पूरी तरह से उचित है और वे इसके समाधान हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जनपद के वीर बलिदानियों को समर्पित स्मारिका “शहीद शौर्यगाथा” की एक प्रति सांसद को भेंट की। इस अवसर पर मेजर हिमांशु (अ.प्रा.), वारंट ऑफिसर चौधरी मनबीर सिंह, कैप्टन राजेश चौधरी (जिलाध्यक्ष, पूर्व सैनिक संघ), हवलदार शाहिद अली (जिलाध्यक्ष, एईडीसी), और मीडिया प्रभारी वेटरन आदिल चौधरी उपस्थित रहे।
यह भी पढे़- Merrut News : मेरठ रेंज में सकुशल सम्पन्न हुई श्रावण कांवड़ यात्रा, डीआईजी ने की पुलिस बल की प्रशंसा
