रिपोर्टर – आदिल चौधरी
Hapur News : ग्राम सरावनी में सावन माह की पावन कांवड़ यात्रा से लौटे शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया गया। गांव के वर्तमान प्रधान पति फरमान मोमीन और उनकी टीम ने श्रद्धालुओं का स्वागत फूल-मालाओं से किया तथा उन्हें खानपान की व्यवस्था भी कराई।
इस यात्रा में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया और गंगा जल लेकर गांव लौटे। कांवड़ यात्रियों ने गांववासियों के प्रेम और व्यवहार को सराहते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
Hapur News : भाईचारे का अनूठा उदाहरण
इस आयोजन ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की। फरमान मोमीन के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने सभी शिव भक्तों का खुले दिल से स्वागत किया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द की भावना और अधिक प्रगाढ़ हुई। स्वागत समारोह में गांव के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिल-जुलकर इस आयोजन को सफल बनाया।
Hapur News : समारोह में रही लोगों की भारी मौजूदगी
इस अवसर पर शीशराम सिंह पाल, महाराज पाल, शीशपाल, नवाब खां नेताजी, कादिर, शहजाद, अमीर ठेकेदार, जमील नेताजी, कलाम, हाजी शेर अली, आदिल चौधरी, अमजद अली, नसरुद्दीन सैफी, मास्टर फाजिल, आहाद चौधरी, शाहवेज, अबरार, जुबेर मोमीन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। यह कार्यक्रम गांव में सामाजिक एकता और समर्पण की भावना को दर्शाता है, जिसे सभी वर्गों ने सराहा।
