Greater Noida Breaking News: खबर ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 से आ रही है, जहाँ साईट-4 इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।इस घटना में तीन मजदूरों की ज़िंदा जल कर मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्ज़े में लेकर पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida Breaking News: कोरोना काल से बंद थी फैक्ट्री
मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री कोरोना काल से ही बंद पड़ी थी। फैक्ट्री के मालिक ने गुलफाम को एक कोने में सोफा रिपेयरिंग के लिए जगह दे रखी थी। आज सुबह को गुलफाम और उनके तीन साथी सो रहे थे उसी दौरान आग लग गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।
Greater Noida Breaking News: तीन मजदूर ज़िंदा जले
हादसे में मृतकों की पहचान 23 वर्षीय गुलफाम निवासी मथुरा, 29 वर्षीय मजहर आलम निवासी बिहार और 24 वर्षीय दिलशाद निवासी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा भर के तीनो शवों को पोर्स्टमॉटम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida Breaking News: पुलिस ने क्या कहा
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत सक्रिय हुई। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने राहत के साथ बचाव कार्य शुरू किया। आग पर नियंत्रण पाने के बाद फैक्ट्री के अंदर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें तीन मजदूरों के शव बरामद हुए।
यह भी पढ़ें:-
Uttar Pradesh : ‘किसी ने एक थप्पड़ मारा तो हम पांच…’ संभल हिंसा पर योगी के मंत्री विवादित बयान !
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com